OLYMPUS DIGITAL CAMERAनेशनल स्टाक एक्सचेंज के सीएनएक्स आईटी इंडेक्स में होंगे 10 कंपनियों के शेयर
मुंबई,। देश के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की अनुषंगी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स (आईआईएसएल) ने 29 मई से सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए बेंचमार्क शेयरों की संख्या घटाकर 10 कर दी है। एनएसई के इस कदम से निवेशकों के लिए एक्सचेंज में कारोबार करना आसान हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस समय भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित सीएनएक्स आईटी इंडेक्स में 20 कंपनियों के शेयर शामिल हैं। नये प्रावधान के अनुसार 29 मई से एनएसई आईटी इंडेक्स में इन्फोसिस, टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नॉलजीज, विप्रो, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, माइंडट्री, इंफो ऐज इंडिया लिमिटेड, सिएंट और जस्टडायल के शेयरों को शामिल किया गया है।आईआईएसएल के अनुसार 10 शेयरों वाले नये आईटी इंडेक्स से दोहराव एवं कारोबार करने में आसानी होगी। इसके अलावा आईआईएसएल ने किसी एक शेयर के लिए अधिकतम भारिता 25 प्रतिशत पर सीमित कर दी है।आईआईएसएल के मुख्य कार्यकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सीएनएक्स आईटी इंडेक्स भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित इंडेक्स है और यह देश की करीब 93 प्रतिशत आईटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करती है। इस समय सीएनएक्स आईटी इंडेक्स की गणना 20 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के आधार पर होती है। 29 मई से इस इंडेक्स में फर्स्टसोर्स सोल्युशंस, ईक्लार्क सर्विसेज, हेक्सावेयर टैक्नॉलजीज, केपीआईटी टैक्नॉलजीज, एमफैसिस, निट टैक्नॉलजीज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पोलारिस कंसल्टिंग एंड सर्विसेज, रोल्टा इंडिया और टाटा एलेक्सी को शामिल नहीं किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *