Indian-Share-Marketदेश के शेयर बाजारों में दस वर्ष में होगा तीन सौ अरब डॉलर का निवेश
नई दिल्ली ,। भारतीय परिवारों द्वारा अगले दस साल में शेयर बाजारों में 300 अरब डॉलर या 19 लाख करोड़़ रुपये का भारी भरकम निवेश किए जाने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टेनली की एक ताजा रपट में यह अनुमान लगाया गया है। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी के अनुसंधान नोट में कहा गया है कि नियमन व जनांकिक स्थिति अब निवेशकों के अधिक अनुकूल है,निवेशकों में साक्षरता बढ़ी है और जोखिम से कतराने वाली आबादी भी कम है। ऐसे में गुणवत्ता वाला माहौल शेयरों में निवेश के लिए अनुकूल है।रपट में कहा गया है कि भारतीय शेयरों में घरेलू मांग में उल्लेखनीय सुधार के लिए मंच तैयार हो चुका है। शोध रपट में कहा गया है कि अगले दस साल में शेयर बाजारों में घरेलू निवेश 300 अरब डॉलर तक रहेगा जबकि पिछले दस साल में घरेलू निवेश 50 अरब डॉलर रहा, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश 134 अरब डॉलर रहा है।रपट के अनुसार, हाल के वर्षों में निवेशक को शिक्षित करने पर काफी ध्यान दिया गया है। इससे निवेशकों में शेयरों में गुण दोष के आधार पर निवेश करने की जागरूकता बढ़ी है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियम के अनुसार म्यूचुअल फंडों को अपनी कुल परिसंपत्तियों का 0.02 प्रतिशत निवेशक जागरूकता पर खर्च करना जरूरी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *