शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी
शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी

शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी दलों के नेताओं और कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘साहसी शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनकी महानता और उदाहरणीय साहस भारत की पीढ़ियों को प्रेरित करता है।’’ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘‘मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है, ‘‘शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका अदम्य साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’’ केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, ‘‘महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाएगा।’’ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया है, ‘‘क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। उनकी निडरता और देशभक्ति की भावना हमें हमेशा प्रेरित करेगी।’’ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। हमें उन्हें सलाम करते हैं।’’ रसायन, उर्वरक और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करेंगी।’’ रेत की कलाकृतियां बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शहीद भगत सिंह की रेत की प्रतिमा बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कलाकृति की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, ‘‘क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि।’’ केन्द्रीय कानून एवं न्याय तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, ‘‘हमारे स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’ राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, ‘‘क्रांतिकारी और भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। इंकलाब जिंदाबाद।’’ राजद नेता, बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, ‘‘महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को तहे दिल से श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को याद रखेगा।’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के कार्यालय ने ट्वीट किया है, ‘‘भारत माता के बहादुर सपूत शहीद भगत सिंह को आज उनकी जयंती पर शत शत नमन।’’ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश में गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है, ‘‘माँ भारती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर नमन!’’ गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सिंधिया वहां के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।

आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने विभिन्न लिंक और दस्तावेज साझा करते हुए टि्वटर पर पोस्ट किया है, ‘‘भगतसिंह के फ़र्ज़ी प्रशंसक उनसे वैचारिक सहिष्णुता व लक्ष्य की एकाग्रता भी सीखें। उनकी जेल डायरी हर स्वतंत्र चेतना के लिए अनिवार्य दस्तावेज़ है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘भगतसिंह, गाँधी, विवेकानंद और ओशो भारत के ऐसे 4 विचार हैं जिन्हें न्यूनतम पढ़ कर अधिकतम जानने की कोशिश की गई। विशद अध्य्यन ही भगतसिंह की शक्ति है।’’ उन्होंने आगे लिखा है “लंदन तक तख़त हिला आख़िर सुखदेव राजगुरू नाल जदौं …. दिल्ली विच ​पग्ग बसंती पा गुरुआँ दी क़ुरबानी बोली” ।

करिश्माई भारतीय समाजवादी क्रांतिकारी भगत सिंह को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महज 23 वर्ष की आयु में उनके अन्य साथियों के साथ 23 मार्च, 1931 को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी।

भगत सिंह और उनके साथ बटुकेश्वर दत्त ने अप्रैल 1929 में केन्द्रीय संसद (सेन्ट्रल एसेम्बली) में बिना छर्रे वाला बम फेंका और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाये। बम फेंकने के बाद दोनों वहां से भागे नहीं बल्कि स्वयं को गिरफ्तार करवाया। इसी के बाद चले मुकदमे में भगत सिंह को फांसी की सजा दी गयी थी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *