logistic_hub_2विश्व-स्तरीय लॉजिस्टिक हब बनकर तैयार, जेटली आज करेंगे लोकार्पण
भोपाल,। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पवारखेड़ा में विश्व-स्तरीय लॉजिस्टिक हब बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है। कृषि महोत्सव के दौरान आज शनिवार, 30 मई को दोपहर 12.00 बजे केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस हब का लोकार्पण करेंगे। किसानों की उपज को वाजिब दाम दिलवाने के लिये इस महत्वाकांक्षी योजना के अवसर पर एक विशाल किसान सम्मेलन भी होगा। सम्मेलन में 50 हजार किसान शामिल होंगे।केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली 30 मई को प्रात: 10 बजे होशंगाबाद में न्यू पेपर मिल एसपीएम की नई पल्प लाइन यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इस मिल में 6000 मीट्रिक टन कागज का उत्पादन होगा। जिस पर 10, 20, 50, 100, 500 एवं 1000 के नोट छापे जायेंगे। इस यूनिट के शुरू होने से मेक इन इंडिया मिशन को मजबूती मिलेगी। मिल के उत्पादन से करंसी के लिये विदेश से आयात किये जाने वाले कागज में कमी आयेगी। उद्योग मंत्री तथा होशंगाबाद जिले की प्रभारी श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया पवारखेड़ा में विश्व-स्तरीय सुविधाओं से युक्त कम्पोजिट लॉजिस्टिक हब के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इसका लोकार्पण करेंगे। श्रीमती सिंधिया शाम को भोपाल लौटें
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 30 मई को सुबह भोपाल से पवारखेड़ा (होशंगाबाद) जाकर राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कंपोजिट लॉजिस्टिक हब के प्रथम चरण के लोकार्पण में सम्मिलित होंगे। श्री बिसेन शाम को भोपाल आयेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *