4b5a6d7ede227d4558bd1852ca64101dअंबेडकर की 125वीं जयंती देशभर मे धूमधाम से मनायेगी सरकार
नई दिल्ली,। संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती देशभर में धूमधाम से सरकार अधिकारिक तौर पर मनायेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।बैठक के बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि बाबा साहब की जयंती पूरे देश में व्यापक पैमाने पर मनाई जायेगी। इसके लिये गठित समिति में वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलौत, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, दलितों के लिए काम करने वाले चरणजीत सिंह अटवाल, मिलिंद कामले, नरेंद्र जाधव और सिद्धालिंगा शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अम्बेडकर की स्मृति में एक विशेष डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जायेगा। बाबा साहब की स्मृति में 15 जनपथ पर एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र भी बनाया जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *