Nargis_010610‘मदर इंडिया’ नर्गिस के 86वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल
मुबंई,। फिल्मी दुनिया की हसीन अदाकारा नर्गिस दत्त का आज 86वां जन्मदिन है। इनका जन्म 1 जून 1929 को कलकत्ता में हुआ था। उनका असली नाम फातिमा राशिद था लेकिन उन्हें उनके फिल्मी दुनिया के नाम नर्गिस से पहचान मिली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने नर्गिस के जन्मदिन पर एक शानदार डूडल पेश किया है।नर्गिस ने 1935 में बाल अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की लेकिन उनका असली करियर 1942 में फिल्म ‘तमन्ना’ से शुरू हुआ। 1940-1960 के बीच उन्होंने कई बड़ी और सफल फिल्मों में काम किया और खूब पसंद भी किया गया। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान राज कपूर के साथ फिल्मों में मिली। राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी खासी मशहूर रही और दोनों के रिश्तों को लेकर भी मीडिया में खूब चर्चाएं रहीं।वहीं, साल 1957 में आई उनकी फिल्म ‘मदर इंडिया’ ने सफलता का नया इतिहास लिख दिया। एक मजबूर मां के रूप में उनके राधा के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी और इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यही नहीं यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नामित हुई लेकिन अंतिम क्षणों में अवॉर्ड पाने से चूक गई।साल 1958 में उन्होंने ‘मदर इंडिया’ में उनके बेटे बने सुनील दत्त से विवाह किया। साल 1967 में फिल्म ‘रात और दिन’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसी साल राष्ट्रीय पुरस्कारों की शुरुआत हुई थी और पहला ही अवॉर्ड नर्गिस को मिलना उनकी लगन को दिखाता है।
नरगिस समाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहीं और 1980 में राज्यसभा के लिए भी मनोनीत हुईं। संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त के रूप में उनके तीन बच्चे हुए। साल 1981 में अग्न्याशय कैंसर के कारण नर्गिस की मौत हो गई। उनके बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म ‘रॉकी’ उनकी मौत के बाद ही प्रदर्शित हो पाई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *