download (1)रिश्वत देने के आरोप में तेदेपा के विधायक रेवंत रेड्डी को जेल
हैदराबाद,। तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में रिश्वत देने के आरोप में तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक रेवंत रेड्डी को आज जेल भेज दिया गया है । वह आज हो रहे चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने के लिए एक मनोनीत विधायक को कथित तौर पर रिश्वत देने की कोशिश करते हुए पकड़े गए हैं । रेवंत रेड्डी को गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने रेड्डी को इस बात की अनुमति दे दी कि वह चुनाव में अपना मत डाल सकते हैं।इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक एके खान ने बताया कि रेड्डी और दो अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘रेवंत रेड्डी को अदालत ने आज हो रहे विधान परिषद के चुनाव में मत डालने की अनुमति दे दी।’’विधायक कोटे के तहत छह रिक्त सीटों को भरने के लिए आज तेलंगाना विधान परिषद का चुनाव हो रहा है। इससे पूर्व रेड्डी, सेबस्टियन हैरी और उदय सिम्हा को एसीबी ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उन्हें आधिकारिक रुप से गिरफ्तार कर लिया गया और आज सुबह उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफंसन की शिकायत के आधार पर एसीबी के अधिकारियों ने रेड्डी और दो अन्य को बीती रात हिरासत में ले लिया था जब वे मनोनीत विधायक को कथित तौर पर पचास लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश कर रहे थे। ‘‘रेवंत रेड्डी और उनके सहयोगी ने पांच करोड़ रुपए के सौदे के तहत पचास लाख रुपए की रिश्वत का अग्रिम भुगतान करने की पेशकश की थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *