458574752जयापुर पर दुनिया की निगाहें,ब्रिटेन और सिंगापुर ने भी दिखायी रूची
वाराणसी,। प्रधानमंत्री नरेन्र्द मोदी का गोंद लिया आर्दश सांसद गांव जयापुर पर अब पुरी दुनिया की नजर है। गांव के विकास की धमक अब सात समन्दर पार तक पंहुच गयी है। वहां लोगो में कौतुहल है कि पीएम मोदी ने गांव के विकास में अब नया क्या किया है। जयापुर के विकास का जायजा लेने एम्बिट कैपिटल की टीम भी ले चुकी है। बीते सोमवार को गांव और पीएम के संसदीय क्षेत्र में निवेश को लेकर एम्बिट कैपिटल की टीम ने गांव वालो से और वहां विकास कार्यो में लगे संस्थाओ के प्रतिनिधी इंजीनीयरो से जानकारी ली। मंगलवार को जयापुर गांव की प्रधान दुर्गावती पटेल के प्रतिनिधी नारायण पटेल ने बताया कि एम्बिट कैपिटल की तीन सदस्यीय टीम आयी थी । गांव के विकास के साथ वनवासियो के लिए बने अटल नगर,आंगनबाड़ी के नवनिर्मित केन्र्द नन्दघर को देखा और काफी खुश जनर आये। बताया कि टीम ने गांव के विकास के लिए सहयोग की भी बात कही। पूरे गांव में शौचालय सफाई और सोलर लाइट पैनल और यात्री विश्रामालय भी देखा। गौरतलब हो कि बीते सोमवार की शाम एम्बिट कैपिटल मुम्बई के रिसर्च हेड नितिन भसानी के अगुवाई में पूरे दुनिया में स्टाक एक्सचेंज बाजार में निवेश करने वाली युनाईटेड किगडम की कम्पनी फस्र्ट स्टेट स्टीवर्ट बैंक आफ नेल्सन के एमिला मैथीजन,सिंगापुर के आलिवर कैम्पवेल जयापुर गये थे । वहां से लौटने के बाद शहर में स्थित पहड़िया फल मंडी का भी निरीक्षण किया था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *