share-market-down-today-i2-300x276 शुरुआती कारोबार में बाजार में हल्की फिसलन
मुम्बई,। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी कल की गिरावट का असर शुरुआती कारोबार में दिख रहा है। बाजार हल्की गिरावट के साथ ही खुले हैं । सेंसेक्स में 27,150 के करीब कारोबार हो रहा है और निफ्टी 8,200 के ऊपर बना हुआ है । मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं ।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.85 अंक यानि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27146 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 16.95 अंक यानि 0.21 प्रतिशत गिरकर 8,219 के स्तर पर आ गया है ।
बाजार में आईटी, मीडिया, मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी शेयरों में 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है। दिग्गजों में कोल इंडिया 1.32 प्रतिशत, विप्रो 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और और इंफोसिस में 1.19 प्रतिशत की बढ़त है। जी एंटरटेनमेंट में 0.84 प्रतिशत का उछाल है और एचडीएफसी में 0.65 प्रतिशत ऊपर कारोबार हो रहा है।गिरने वाले दिग्गज शेयरों में पीएनबी और यस बैंक 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ हैं और गेल में 2.15 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में 1.9 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सन फार्मा और अंबुजा सीमेंट में 1.71 प्रतिशत की गिरावट है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *