hqdefaultसहकारिता में समर्पण की भावना सबसे पहले दिखनी चाहिए : नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली,। प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सहकारी क्षेत्र को शक्ति मिलनी चाहिए । परंतु यह विषय एक तो राज्य के अधिकार क्षेत्र में है और समाज के स्वभाव से अधिक जुड़ा हुआ है । जहां-जहां सहकारी क्षेत्र को राजनीतिक अखाड़े से मुक्त रखा गया, वहां सहकारी क्षेत्र को लाभ हुआ है । गुजरात और महाराष्ट्र इसके ज्वलंत उदाहरण है।श्री मोदी ने कहा कि कानूनों का इस्तेमाल करके टोलियां बना करके सहकारी संस्था खड़ी करने से सहकारिता की भावना नहीं आती है। इसलिए सहकारी क्षेत्र की सफलता नियम कानूनों की चौखट से नही निकलती है । उन्होंने कहा कि सहकारिता एक दायित्व है, जिसमें समर्पण की भावना सबसे पहले दिखनी चाहिए । तभी हाथ में हाथ मिलाकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है । कानून और राज्य के भरोसे सहकारिता की शुरुआत तो की जा सकती है, लेकिन सहकारिता की भावना को समाज व क्षेत्र के नेतृत्व से ही आगे बढ़ाना होगा। इस तरफ से जो भी जरूरत उनकी सामर्थ्य को साकार करने के लिए जरूरी है हम करते रहेंगे ।श्री मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि आजादी के 68 सालों के बाद भी भारत में सिर्फ 45 प्रतिशत कृषि जमीन सिंचित है। बाकी 55 प्रतिशत वर्षा पर निर्भर रहती है। इसलिए देश की जनता को चिंतित होना लजमी है । बदलते हुए युग में हमारी कृषि को वैज्ञानिक और आधुनिक बनाने पर बल देना चाहिए था । समय रहते ये होना चाहिए था, परिवारों में वृद्वि हो रही है, पीढ़ी-दर-पीढ़ी जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों में परिवार में विभाजित होती जा रही है । कृषि की लागत लगातार बढ़ रही है । एक समय था जब देश का किसान भारत के विकास में 60 प्रतिशत योगदान करता था । आज उतने ही किसान सिर्फ 15 प्रतिशत योगदान दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेतीहर मजदूरों को तो कभी कोई पूछता भी नहीं है, इसलिए भारत में कृषि को आधुनिक बनाने की जरूरत है , और ज्यदा-से-ज्यादा वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर कृषि को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रति एकड़ उत्पादकता कैसे बढ़े ? ताकि कम जमीन में भी किसान को आर्थिक रूप से लाभ मिले। हमने मृदा स्वास्थ्य कार्ड लागू करने का काम शुरु किया है, जिससे किसान के खेत में कम लागत से सही इनपुट जाए और उत्पादकता बढ़े। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास है । यूरिया में नीम की कोटिंग करने पर बल दिया है जिससे की किसानों को मिलने वाली यूरिया बिचौलिये एवं व्यापारी वर्ग बेच न खाएं। किसानों के लिए मौसम की जानकारी से लेकर बाजार भाव की समयोचित सूचना एवं कृषि पैदाइश के संग्रह एवं लम्बे समय तक रख-रखाव के लिए व्यवस्थाओं को खड़ी करना एवं सुदृढ़ करने की दिशा में हमने काम किसान चैनल प्रारंभ करके हाथ में लिया है । इन सारे प्रयासों का सुखद परिणाम देश के अन्नदाताओं को जरुर मिलेगा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *