M_Id_417930_National_मध्यप्रदेश से गुजरने वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को केंद्र से मिली मंजूरी

भोपाल,। मध्यप्रदेश से गुजरने वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों के केंद्र से मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इनका शुभारंभ होने वाला है। केंद्र सरकार ने पांचों सड़कों को हरी झंडी दे दी है। दरअसल, भूमि अधिग्रहण बिल को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद राजमार्गों के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। इसीलिए प्रदेश की इन पांचों सड़कों को बनाने के लिए निविदाओं को मंजूरी मिल गई है।बताया जाता है कि यह पांचों सड़कें लगभग 3000 करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी। इनमें जबलपुर-रीवा तक तीन सड़कें, जबलपुर-लखनादौन की एक सड़क का काम भूमि पूजन के बाद ही शुरू कर दिया जाएगा, जबकि गुना से शिवपुरी की सड़क बीओटी में बनाए जाने के कारण कन्वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फायनेंशियल क्लोजर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।जानकारी के मुताबिक वर्षों से उलझी प्रदेश से गुजरने वाले इन पांचों राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 20 जून को प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे इस दिन प्रात: जबलपुर पहुंचेंगे और यहां राष्ट्रीय राजमार्गों का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद श्री गडकरी दोपहर के समय भोपाल पहुंचेंगे यहां मध्यप्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश की सड़कों के बारे में भी चर्चा होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *