50909b1e-6963-43c5-9767-bb3152eeecf6-d1ed6c1c-e596-44d5-8eca-95804725452dश्री श्री रविशंकर ने इराक में खोला अपना पहला आयुर्वेदिक केंद्र
कुर्दिस्तान,। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा सस्थापित पहला आयुर्वेदिक केंद्र इराक में आज से प्रारंभ हो गया है। इसका उद्घाटन इराक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रिकोत हमाह रशीद ने किया ।इंटरनेशनल एसोसियेशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के निदेशक मावाहिब शैबायनी ने इस मौके पर कहा ‘‘हम इराक के लोगों की सहायता आयुर्वेद पध्दति से उपचार करके करना चाहते हैं जो कि शरीर, मन और आत्मा के लिए उपयोगी है। आयुर्वेद पूर्णतया प्राकृतिक है और शरीर को विषमुक्त करके पुनर्जीवन देता है। यहां पर पंचकर्मा, मर्मा, अभ्यंग, नाड़ी परीक्षा और स्पाइन तथा घुटने के उपचार जैसी पद्धतियों से उपचार किए जाएंगे। श्री श्री आयुर्वेद के डॉ. विष्णु और उनके साथ दो प्रशिक्षित वैद्य इस केंद्र पर लोगों का इलाज और देखभाल करने के लिए उपस्थित रहेंगे।डॉ. विष्णु ने बताया, ‘‘आयुर्वेद की विश्राम देने वाली तकनीक के साथ योग यहां पर रह रहे मानसिक रुप से अस्वस्थ अनेक लोगों के लिए सहायक सिध्द होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *