AIPMT 2015_0_1सीबीएसई एआईपीएमटी के परिणाम दस जून तक घोषित न करे-उच्चतम न्यायालय
नई दिल्ली,। उच्चतम न्यायालय ने केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10 जून तक ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट के परिणामों की घोषणा न करने को कहा है । न्‍यायालय ने प्री मेडिकल परीक्षा में अवैध साधनों का इस्‍तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का पता लगाने के लिए हरियाणा पुलिस को एक सप्‍ताह का समय भी दिया है ।गौरतलब हो कि न्‍यायालय सी बी एस ई की प्री-मेडिकल परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर परीक्षा रद्द करने की याचिका की सुनवाई करने पर सहमत हुआ था । ये परीक्षा तीन मई को देश भर में आयोजित की गई थी। हरियाणा में परीक्षा हॉल में कुछ छात्र ब्‍लूटुथ सहित अत्‍याधुनिक उपकरणों के साथ पकड़े गये थे। इनके माध्‍यम से प्रश्‍नपत्र बाहर भेजे जाते थे और उनके उत्‍तर मालूम किये जाते थे। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *