pranab-mukherjee-belarus-afp-650_650x400_71433355754पड़ोस से उत्पन्न आतंकवाद भारत और बेलारूस लिए बड़ा खतरा : राष्ट्रपति

पड़ोस से उत्पन्न आतंकवाद भारत और बेलारूस लिए बड़ा खतरा : राष्ट्रपति
मिंस्क,। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के पड़ोस से उत्पन्न हो रहे आंतकवाद और कट्टरवाद पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए यहां कहा कि यह भारत और बेलारूस के साथ क्षेत्र के अन्य देशों के लिए बड़ा सुरक्षा खतरा है।बेलारूस के सरकारी विश्वविद्यालय में बुधवार रात अपने संबोधन में प्रणब मुखर्जी ने कहा, ”हमारे साझे पड़ोस से निकलने वाला आतंकवाद और कट्टरवाद भारत के साथ बेलारूस के लिए भी बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है।”उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए सभी देशों के बीच वृहद सहयोग और उद्देश्यों में स्पष्टता की आवश्यकता पर जोर दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में शांतिपूर्ण तरीकों का पालन करता रहा है और आगे भी इसके लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इससे पहले अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में प्रणब ने स्वीडन स्थित उपसाल विश्वविद्यालय में भी आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। वहां भी राष्ट्रपति ने कहा था कि आतंकवाद के मुद्दे पर विचारों में जो भी असहमति हो, मेरा मानना है कि हम सब इस बात से सहमत होंगे कि आतंकवाद का किसी भी धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *