478b80d7-2780-4d3c-938c-c7257210b488HiResअमेरिकी-एशियाई बाजार में गिरावट से घरेलू बाजार की कमजोर शुरुआत
मुम्बई,। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है । सेंसेक्स 67 अंक गिरकर 26,744 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 15 अंक की कमजोरी के साथ 8,114 के स्तर पर है। सूचकांक की बात करे तोे सीएनएक्स मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक करीब आधे प्रतिशत के दबाव के साथ खुले।रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। सीएनएक्स रियल्टी सूचकांक 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। हालांकि मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई के मेटल और फार्मा सूचकांक में करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई है ।निफ्टी के 50 में से 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है । बाजार में कारोबार के दौरान कोल इंडिया, सन फार्मा, आइडिया सेल्यूलर, गेल, ल्यूपिन, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 4-1 प्रतिशत की तेजी है। हालांकि बाजार के दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, आईटीसी, बॉश, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और टाटा स्टील सबसे ज्यादा 1.1-0.7 प्रतिशत तक टूटे हैं।डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोर शुरुआतडॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 64.01 पर खुला। गुरुवार को रुपया 64 के के स्तर पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 63.90 से 64.25 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है।बाजार के जानकारों की रायमायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का मानना है कि अमेरिका और एशिया मार्केट में गिरावट के चलते भारतीय बाजार में सुस्त कारोबार हो सकता है। आज के सत्र में निफ्टी 8080 से 8170 के दायरे में कारोबार सकती है।
वेव स्ट्रैटजी के आशीष कयाल का मानना है कि बाजार का ट्रेंड डाउन साइड का बना हुआ है। क्योंकि बाजार में ट्रिगर का अभाव है, जिसके चलते निफ्टी 8050 से 8180 के स्तर पर कारोबार कर सकती है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *