0-0-cukai-gstजीएसटी की तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं राज्य: केएम मणि
नई दिल्ली,। देश के विभिन्न राज्यों की सरकारें वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के जरिये पूरे देश को एक साझा बाजार बनाने की दिशा में धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं। यह बात राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष केएम मणि ने आज यहां कही।केरल के वित्त मंत्री मणि ने ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया -आईसीएआई’ की अप्रत्यक्ष कर समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये आज कहा कि जीएसटी एक प्रमुख कर सुधार है जो राज्यों के राजस्व को प्रभावित किये बिना इसका लाभ अंतिम उपभोक्ता और जनता को देगा । उन्होंने कहा कि समिति जीएसटी से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श और आम सहमति बनाने की प्रक्रिया में लगी है।मणि ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ी सफलता है कि इतनी विविधता और विभिन्न पार्टियों की सरकारों द्वारा संचालित राज्य सरकारें वित्त मंत्रियों की इस अधिकार संपन्न समिति के तहत काम कर रहीं हैं और धीरे धीरे देश में एक साझा बाजार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकार संपन्न समिति को राज्यसभा की प्रवर समिति ने अपने विचार रखने के लिये 16 जून को आमंत्रित किया है। जीएसटी व्यवस्था को लागू करने के लिये संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा की प्रवर समिति को भेजा गया है जबकि लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।प्रवर समिति विधेयक की जांच परख कर रही है। मणि ने कहा कि समिति की केरल में पिछले महीने काफी उपयोगी बैठक हुई और एक अन्य बैठक कल दिल्ली में हुई। गौरतलब है कि जीएसटी में विभिन्न प्रकार के अप्रत्यक्ष कर जैसे उत्पाद शुल्क, सेवा कर, प्रवेश कर, वैट और चुंगी जैसे कर समाहित हो जायेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *