134294713_14333297041021nचीन : मृतकों की संख्या बढ़कर 345 हुई
बीजिंग,। चीन की यांग्त्सी नदी में जहाज डूबने की घटना में सौ से अधिक और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर आज 345 हो गई है। देश में पिछले 70 सालों में सबसे भीषण समुद्री त्रासदी मानी जा रही इस घटना में अभी भी सौ से ज्यादा लोग लापता हैं।जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़कर 345 हो गई है। यात्रियों और चालक दल के 456 लोगों को लेकर जा रहा यह जहाज एक जून को डूब गया था जिसमें से सिर्फ 14 लोग जीवित बच निकले हैं। जहाज में सवार पर्यटकों में अधिकतर बुजुर्ग थे।गौरतलब है कि ‘द ईस्टर्न स्टार’ नामक यह जहाज सोमवार की रात मध्य चीन के हुबेई प्रांत में जियानली में तूफान में फंसकर तुरंत की डूब गया। हादसे में जीवित बचे लोगों में जहाज का कप्तान और मुख्य इंजीनियर शामिल हैं जो तैरकर बच निकले। यात्रियों के 1,200 से ज्यादा रिश्तेदार अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां इकट्ठा हुए। शवों को सुपुर्द किए जाने के पहले अधिकारी डीएनए जांच करा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *