joe-root-england-cricket-england-v-new-zealand_3313400बटलर, मोर्गन और फिन ने दिलाई इंग्लैंड को रिकॉर्ड जीत
बर्मिंघम,। बीती रात बर्मिंघम में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड टीम ने मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड को रिकॉर्ड 210 रनों से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज़ जीत से किया ।इंग्लैंड के विशाल स्कोर 408 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड का की पूरी टीम महज़ 198 रनों पर सिमट गई । रॉस टेलर को छोड़ कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं बना सका । स्टीवन फिन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओर में महज़ 35 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर के एकदिवसीय मैच में सर्वश्रेष्ठ 129 रन की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट पर रिकार्ड 408 रन का स्कोर बनाया था ।
इंग्लैंड का यह स्कोर उसके सभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड का 2005 में ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया 391 रन का स्कोर इंग्लैंड में किसी एकदिवसीय मैच में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। इस स्कोर में बटलर और आदिल राशिद(69) के बीच 177 रन की साझेदारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जो कि सभी एकदिवसीय मैचों में सातवें विकेट के लिए एक रिकार्ड है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *