silhouette_splatter_by_p0go-d324txeसंदिग्ध पाकिस्तानी व बांग्लादेशियों ने उड़ाए प्रशासन के होश
मेरठ,। राशन कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही देश की सुरक्षा के लिए भारी पड़ सकती है। जिस तरह से पाकिस्तानी व बांग्लादेशियों के राशन कार्ड बनने के मामले खुल रहे हैं, उससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए आ रहे संदिग्ध लोगों की एलआईयू जांच कराई जाएगी। किसी आशंका से सहमे डीएसओ ने राशन कार्ड बनाने से पहले वहां के लोगों की एलआईयू जांच कराने के आदेश पूर्ति निरीक्षकों को दिए हैं।
वोट बैंक के चक्कर में राजनीतिक दलों के नेता बिना दस्तावेजों के भी राशन कार्ड बनवा रहे हैं। उसमें पाकिस्तानी और बांग्लादेशियों के भी राशन कार्ड बन रहे हैं। अपने चहेतों के राशन कार्ड बनवाने के लिए नेता पूर्ति अधिकारियों से भी सिफारिश लगा रहे हैं। लेकिन झुग्गियों में रहने वालों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के होने की आशंका ने पूर्ति विभाग को चिंता में डाल दिया है। मगर नेताओं की सिफारिशों को नजरंदाज करने की हिम्मत भी अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि इन झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों के भी होने की आशंका है। इसलिए राशन कार्ड बनाने से पहले सभी लोगों की एलआईयू जांच कराई जाएगी। खरखौदा में पाकिस्तानी दंपति का राशन कार्ड बनने से हड़कंप मचा हुआ है। इसलिए अब संदिग्धों की एलआईयू जांच कराने का फैसला किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *