shivraj_singh_26092013मध्यप्रदेश के खेल बजट में भारी इजाफा
भोपाल,। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ वर्षों से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर न केवल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, बल्कि खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अब प्रदेश सरकार ने खेल विभाग के बजट में भारी इजाफा करते हुए इसे 5 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया है, ताकि राज्य के खिलाडिय़ों की आगे बढऩे में भरपूर सहायता की जा सकी। प्रदेश में खेल संघों की यह जिम्मेदारी है कि प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के मौका उपलब्ध कराए तथा उन्हें साथ ही अपनी रुचि के अनुसार खेलों का चयन करने के लिए प्रोत्साहित करे।इसी तारतम्य में प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रीमियम लीग के विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये हर-संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि राजधानी भोपाल स्थित ओल्ड केम्पियन ग्राउण्ड में अरेरा प्रीमियम लीग-2015 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अण्डर-14 एवं अण्डर-16 उम्र के खिलाडिय़ों की टीम ने भाग लिया। अण्डर-14 वर्ग में नमो हाउस टीम विजेता और सत्यमेव जयते टीम उप विजेता रही। अण्डर-16 वर्ग में जय-हिन्द टीम विजेता और वन्दे-मातरम् टीम उप विजेता रही।श्री गुप्ता ने लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नीरज सिंह ग्रोवर, हर्ष गुप्ता, वेदांती, पलाश चौधरी, तुषार तलरेजा, रोनित सिंघल, जेनिन मेथ्यू, ऋतिक भटनागर, दिव्यांश और सुजीत सहित अन्य खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *