936122-cdea5636-8d83-11e4-8ac7-a81af5c46aa9स्टीवन स्मिथ के नाबाद शतक, ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
किंगस्टन/नई दिल्ली, । ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चार विकेट पर 258 रन बना लिये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने अपने कैरियर का शानदार नौवां टेस्ट शतक लगाया। वेस्टइंडीज जेरोम टेलर को मिली शुरूआती सफलता का कोई फायदा नहीं उठा सकी और उसने दो आसान मौके गंवाये। स्मिथ 278 गेंद में 135 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्हें क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर डेरेन ब्रावो ने पहली स्लिप में जीवनदान दिया। उन्हें 109 के ही स्कोर पर एक और जीवनदान मिला जब टेलर की गेंद पर अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन टीवी अंपायर ने फैसला बदल दिया। टेलर ने 15 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें पहले ओवर में डेविड वार्नर (0) को आउट किया जिनका कैच तीसरी स्लिप में शाई होप ने लपका। इसके बाद शान मार्श 11 रन बनाकर आउट हो गए।ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो जाता लेकिन केमार रोच ने अपनी ही गेंद पर माइकल क्लार्क का कैच लपका। क्लार्क ने उस समय तीन ही रन बनाये थे लेकिन टीवी रिप्ले से पता चला के रोच ने नोबाल फेंकी थी। क्लार्क ने इसके बाद 47 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये स्मिथ के साथ 118 रन भी जोड़े। वह जासन होल्डन की गेंद पर आफ ड्राइव खेलने के प्रयास में विकेटकीपर दिनेश रामदीन को कैच दे बैठे। दोपहर के सत्र में यह एकमात्र विकेट गिरा। एडम वोजेस 37 रन बनाकर टेलर की गेंद पर रामदीन को कैच देकर लौटे। शेन वाटसन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। डोमिनिका में पहले टेस्ट में नौ विकेट से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 1–0 से आगे है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *