share635203-10-2013-10-28-16Nशेयर बाजार में गिरावट थमी,सेंसेक्स 54 और निफ्टी में 17 अंकों की बढ़त
मुबंई,। देश के शेयर बाजारों में कल आयी भारी गिरावट के बाद आज बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.3 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26425.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17.5 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 7982.9 के स्तर पर बंद हुआ है।
सबसे अहम बात ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफवसूली ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। और, सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने आज के कारोबारी सत्र में 26489.58 का ऊपरी स्तर बनाया था, तो निफ्टी 7995.6 तक पहुंचा था।मिडकैप शेयरों में भी आज मामूली खरीदारी का रुझान रहा लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 12400 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर 10575 के नीचे बंद हुआ है।बैंकिंग, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 17523.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, मेटल और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। बीएसई के आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और मेटल इंडेक्स में 1.6-1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.3 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26425.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17.5 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 7982.9 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी और बीएचईएल सबसे ज्यादा 3.8-2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि एनएमडीसी, टीसीएस, वेदांता, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और विप्रो जैसे दिग्गज शेयर 2.6-1.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।मिडकैप शेयरों में रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, एस्सार पोर्ट्स, एबीजी शिपयार्ड, जायडस वेलनेस और अनंत राज सबसे ज्यादा 16.6-5.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि सीसीएल इंटरनेशनल, सिम्फनी, थॉमस कूक, बर्जर पेंट्स और टाटा ग्लोबल जैसे मिडकैप शेयर 8.4-4.6 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।स्मॉलकैप शेयरों में विसागर पॉलिटेक्स, उत्तम गाल्वा, बीएस लिमिटेड और फुलफोर्ड सबसे ज्यादा 14.4-7 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि वीसीयू डाटा, टीआईएल, श्रेनुज एंड कंपनी, प्राज इंडस्ट्रीज और होंडा सिएल जैसे स्मॉलकैप शेयर 11.1-7.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *