4a563602-04ae-4c4b-8185-0c0f9c81999aWallpAutoWallpaper2गजेंद्र चौहान के विरोध में एफटीआईआई के छात्र
मुंबई,। एक्टर गजेंद्र चौहान को पुणे के फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) सोसाइटी का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध तेज हो गया है। चौहान को भाजपा का एजेंट बताते हुए एफटीआईआई के छात्रों ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र चौहान को ९ जून को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष और इसकी नियंत्रण परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। चौहान के अलाव सुश्री अनघा घईसस, अभिनेत्री विद्या बालन, जाने माने निर्देशक जाहनू बरुआ, पल्लवी जोशी, डॉ. नरेन्द्र पाठक, मशहूर रंगकर्मी उर्मिल थपलियाल, प्रांजल सैकिया और राहुल सोलापुरकर को सोसाइटी का सदस्य बनाया गया था। राजू हिरानी, शैलेष गुप्ता, संतोष सिवान, इमोसी सिंह को संस्थान के पूर्व छात्रों की श्रेणी में सदस्य बनाया गया है। विरोध करने वाले छात्रों की आरोप है कि चौहान का एफटीआईआई से कोई भी संबंध नहीं रहा है। वह पिछले २० साल से भाजपा से जुड़े रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार भाजपा के लिए चुनावी कैंपेन भी किया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें भाजपा से जुड़े होने के कारण नियुक्त किया है। ऐसे राजनीतिक व्यक्तित्व को नियुक्त किया जाना गलत है। छात्रों ने चौहान की नियुक्ति के विरोध में हाथ में बैनर, पोस्टर लेकर अध्यक्ष कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में एफटीआईआई के कुछ पूर्व छात्र भी शामिल थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *