live-cricket-score-of-west-indies-vs-australia-1st-test-day-1-at-roseau-dominicaदोहरे शतक से चूके स्मिथ, वेस्टइंडीज के 8 विकेट 143 रन पर गिरे
किंगस्टन/नई दिल्ली,। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 399 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट 143 रन पर गंवा दिये हैं। कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए। दूसरे दिन के खेल का आकर्षण नाथन लियोन की आफ स्पिन गेंदबाजी थी जिन्होंने तीन विकेट चटकाये। इसके साथ ही वह ह्यूज ट्रंबल को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा (144) टेस्ट विकेट लेने वाले आफ स्पिनर बन गए। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी तीन विकेट लिये।वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन आखिरी दो ओवर में दो विकेट गंवाये। अभी भी उसे फालोआन से बचने के लिये 56 रन की जरूरत है। उपकप्तान स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में 199 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और कुल आठवें बल्लेबाज बन गए। वह जेरोम टेलर का शिकार हुए जिन्होंने 25 ओवर में 47 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ नौवें विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़े।ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम की चूलें हिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहला टेस्ट खेल रहे राजेंद्र चंद्रिका ने मिशेल स्टार्क को ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेटकीपर ब्राड हाडिन को कैच दे दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके थे। वहीं पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी के लिये आये लियोन ने क्रेग ब्रेथवेट ओर डेरेन ब्रावो को पवेलियन भेजा। इसके बाद मध्यक्रम की कमर हेजलवुड ने तोड़ दी। वेस्टइंडीज के लिये जमर्रेइन ब्लैकवुड ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जासन होल्डर 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *