एक व्यक्ति से एक ठग ने 23.17 लाख रूपये ठग लिया
एक व्यक्ति से एक ठग ने 23.17 लाख रूपये ठग लिया

शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस दिलाने के नाम पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति से एक ठग ने कथित तौर पर 23.17 लाख रूपया ठग लिया।

महेश बडगुजार द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज बताया कि धोखाधड़ी की यह घटना 2009 और 2011 के बीच हुयी। यह घटना उस समय हुयी जब पड़ोस के मुंबई में उपनगरीय अंधेरी के आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव की पीड़ित से उस समय मुलाकात हुयी जब वह सितंबर 2009 में परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए बैंकाक गया था।

उस समय श्रीवास्तव ने पीड़ित को उसकी बेटी को मसूरी स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में नामांकन दिलाने में मदद का भरोसा दिया था। 1,86,000 रूपये के भुगतान के बाद आरोपी ने बडगुजार की बेटी के लिए सीट आरक्षित करवाई।

बाद में जब बडगुजार 2010 में अपने काम के सिलसिले में रियाद गया तो आरोपी ने उसे शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस दिलाने के नाम पर 26.17 लाख रूपया मांगा। शिकायत में कहा गया है कि पीड़ित ने उसे यह राशि दे दी ।

हालांकि, कुछ समय के बाद पीड़ित को सूचना दी गयी कि उसे लाइसेंस नहीं मिला और इसलिए राशि वापस कर दी जाएगी। लेकिन कई बार याद दिलाने के बावजूद राशि वापस नहीं की गयी और आरोपी ने अपना फोन नंबर और आवास बदल लिया।

बार-बार कहने पर उसने तीन लाख रूपये वापस किए लेकिन बाद में पीड़ित के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *