imagesसंभला बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी में आई बढ़त
मुंबई,। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन बाजार ने शुरूआत तो धीमी गति से की थी लेकिन धीरे-धीरे बाजार में तेजी देखने को मिली फिलहाल सेंसेक्स 161.67 अंक बढ़कर 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 26, 586 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं, निफ्टी 43.45 अंक बढ़कर आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,026 के स्तर पर है । ऑटो,कॉमोडीटी शेयरों में आधे प्रतिशत की बढोतरी दिख रही है । सन फार्मा,एल एंड टी,एचडीएफसी,एम एंड एम और भेल के शेयरों में आई तेजी की वजह से बाजार को सहारा मिला है । दिग्गज शेयरों जिनमें सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है उनमें इंफोसिस, एनटीपीसी, टीसीएस, वेदांता और गेल प्रमुख हैं । शुरूआती कारोबार के दौरान 1097 शेयरों में तेजी आई है और 575 शेयरों में गिरावट हुई है। वहीं, 102 शेयर सपाट स्तर पर चल रहे हैं ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *