नई दिल्ली: आज से 10 साल पहले आज ही के दिन मुंबई में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में लगभग 166 लोगों की मौत हुई थी इनमें 26 लोग विदेशी थे। आज इस इमले की 10वीं बरसी पर देश इन लोगों को श्रद्धांजिल दे रहा है। देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई आतंकी हमले के दस साल बाद इस त्रासदी से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना। हम उन पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को सलाम करते हैं, जिन्होंने उस दिन अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।उन्होंने कहा कि न्याय करने और आतंकवाद को हराने की भारत की प्रतिष्ठा बनी रहेगी। मोदी ने हमलों को ‘भयावह’ बताते हुए कहा कि उन लोगों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपना जीवन खोया .. शोकग्रस्त परिवारों के साथ हमारी एकजुटता। हमारे बहादुर पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए हमारा आभारी राष्ट्र अपना मस्तक झुकाता है जिन्होंने मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ाई की।