सातवां चरण : अपराहन 12 बजे तक लगभग 26 प्रतिशत मतदान
सातवां चरण : अपराहन 12 बजे तक लगभग 26 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर आज अपराहन 12 बजे तक औसतन करीब 26 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर अपराहन 12 बजे तक आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से लगभग 26 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्ट्सगंज और चकिया सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों के अलावा नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं।

आज मतदान के दौर से गुजर रहे सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। मतगणना 11 मार्च को होगी।

सातवें चरण में 64 . 76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1 . 41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिये कुल 14, 458 मतदान बूथ बनाये गये हैं। भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि चार-चार सीटें इसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *