मोबाइल-आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाना एक बड़ी राहत : सीओएआई
मोबाइल-आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ाना एक बड़ी राहत : सीओएआई

मोबाइल कनेक्शन को आधार संख्या से जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च 2018 तक बढ़ाए जाने को दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई ने कंपनियों के लिए एक बड़ी राहत बताया। उसने कहा कि इससे ग्राहकों को भी तत्काल राहत मिलेगी।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम खुश हैं कि समयसीमा का विस्तार किया गया है। पिछली समयसीमा के आधार पर नियम का अनुपालन करने में हमें (दूरसंचार कंपनियों) कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।’’ उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए भी यह एक ‘अच्छी खबर’ है क्योंकि इससे उन्हें इस काम के लिए और समय मिल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने आज आधार को विभिन्न योजनाओं, कल्याण योजनाओं और मोबाइल से जोड़ने की समयसीमा को अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। मोबाइल से आधार जोड़ने की पुरानी समयसीमा छह फरवरी 2018 थी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *