500 रूपये और 1000 रूपये के नोट अवैध होंगे
500 रूपये और 1000 रूपये के नोट अवैध होंगे

भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए आज रात मध्यरात्रि से 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की ।

सत्ता संभालने के ढाई साल बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले टेलीविजन संबोधन में प्रधानमंत्री ने आज कहा, ‘‘ आज रात 12 बजे से 1000 रूपये और 500 रूपये के नोट वैध नहीं हांेगे । 1000 रूपये और 500 रूपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक ‘बिना किसी सीमा के’ अपने-अपने बैंक और डाक घर खातों में 1,000 रूपये और 500 रूपये के नोट जमा करा सकेंगे । कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रूपये और 500 रूपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि 2,000 और 500 रपये के नए नोट पूरी तरह से नयी डिजाइन के साथ जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि 10 नवंबर से बाजार में जारी करने के लिए ये नोट बैंकों में पहले ही पहुंच चुके हैं।

बैंक कल बंद रहेंगे और एटीएम भी कल काम नहीं करेंगे और कुछ जगहों पर ये 10 नवंबर को भी काम नहीं करेंगे। पहले कुछ दिनों में प्रति एटीएम कार्ड 2,000 रपये प्रति दिन की निकासी सीमा होगी। बाद में यह सीमा बढ़ाकर 4,000 रपये की जाएगी।

इसी तरह, नए नोटों की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए पहले कुछ दिनों में प्रतिदिन 10,000 रपये और प्रति सप्ताह 20,000 रपये की सीमा होगी। आगामी दिनों में यह सीमा बढ़ाई जाएगी।

500 और 1,000 रपये के नोटों को बैंक काउंटरों और चुनिंदा डाक घरों में 24 नवंबर तक कम मूल्य वाले नोटों से बदला भी जा सकता है जिसमें प्रतिदिन की सीमा 4,000 रपये की होगी। 25 नवंबर से यह सीमा बढ़ाई जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *