एसीबी ने 25 लाख रपये की रिश्वत देने की कोशिश में परिवहन ठेकेदार को किया गिरफ्तार
एसीबी ने 25 लाख रपये की रिश्वत देने की कोशिश में परिवहन ठेकेदार को किया गिरफ्तार

ठाणे के मीरा-भयंदर में भाजपा विधायक को कथित तौर पर 25 लाख रपये की रिश्वत देने के मामले में एक परिवहन ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ठाणे एसीबी के डीएसपी संग्राम सिंह निशांधर ने आज पीटीआई भाषा को बताया कि ठेकेदार राधेश्याम खटुरिया :55: को यहां कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने यहां मीरा-भयंदर में सार्वजनिक परिवहन बसों को चलाने का ठेका पाने के लिए भयंदर विधायक नरेंद्र मेहता को रिश्वत देने की कोशिश की।

अधिकारी ने कहा कि उसे मेहता के कार्यालय में रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

खटुरिया की निविदा को भाजपा शासित मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने खारिज कर दिया था जिसके बाद उसने मेहता से बात की।

मेहता ने एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत दर्ज कराई जिसने जाल बिछाया और खटुरिया को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने कहा कि रिश्वत देने में ठेकेदार की कथित तौर पर मदद करने के लिए स्थानीय निकाय के क्लर्क आनंद गबाले :38: को भी गिरफ्तार किया गया है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *