मुंबई : तिरुचिरापल्ली से Air India की फ्लाइट टेक ऑफ के दौरान दीवार से टकरा गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आपको बता दें कि गुरुवार को त्रिचि एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान के एटीसी कंपाउंड से टकरा जाने से यहां एक बड़ा हादसा टल गया। विमान में करीब 136 यात्री सवार थे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद विमान को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा। कंपाउंड के दीवार से टकराने के कारण विमान के पिछले हिस्सा आंशित रुप से क्षतिग्रस्त हो बताया जा रहा है।

हालांकि जांच के बाद इसे उड़ान के लिए फिट बताया गया जिसके बाद इसे दुबई छोड़ मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया। दुर्घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने तक के लिए पायलट और को पायलट को उनकी ड्यूटी से सस्पेंड कर दया गया है। घटना के बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एयरलाइन ने सिविल एवियेशन के डायरेक्टरेट जनरल और एवियेशन रेगुलेटर को दुर्घटना की जानकारी दी थी।