अखिलेश गुजरात में करेंगे जनसभाएं
अखिलेश गुजरात में करेंगे जनसभाएं

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चार दिन चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज बताया कि अखिलेश आगामी चार से सात दिसम्बर तक गुजरात में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उनकी पहली चुनावी सभा 4 दिसम्बर को जामनगर में होगी।

उन्होंने बताया कि अखिलेश भाजपा की साम्प्रदायिक और विघटनकारी राजनीति के विरूद्ध धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को बल देने के लिए गुजरात की जनता का आह्वान करेंगे। वह भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे और बताएंगे कि भाजपा किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और विकास विरोधी है। उसने उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सपा सरकार की सभी जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया है।

चौधरी ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात में अपना स्टार प्रचारक बनाया है। योगी अपना काम-काज छोड़कर जनता को गुमराह करने गुजरात पहुंच गए हैं।

अखिलेश ने कहा है कि गुजरात की जनता को इस बात से भी सतर्क रहना होगा कि भाजपा सपा पर तो परिवार वाद का झूठा आरोप लगाती है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी के स्वागत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पलक पांवड़े बिछाते दिखाई देते हैं। यह विरोधाभास की अजीब स्थिति है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *