अमेजन ने सात नये गोदाम बनाए, 1200 नयी नौकरियां देगी
अमेजन ने सात नये गोदाम बनाए, 1200 नयी नौकरियां देगी

प्रमुख ईकामर्स कंपनी अमेजन डाट इन ने आज कहा कि उसने विशेषकर बड़े घरेलू उपकरणों व फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए सात नये गोदाम बनाए हैं। कंपनी के इस कदम से 1,200 रोजगार अवसर पैदा होंगे।

कंपनी ने भारतीय बाजार में पांच अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी उक्त श्रेणी में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए 33 आपूर्ति केंद्र भी स्थापित करेगी।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने पीटीआई भाषा को बताया कि देश भर में कंपनी के ऐसे 27 गोदाम थे। नये गोदामांे के साथ संख्या बढ़कर दस राज्यों में 34 हो गई है।

उन्होंने कहा,‘ 150 से अधिक शहरांे में बड़े उपकरणों व फर्नीचर उत्पादों की आपूर्ति के लिए हमने नौ गोदाम व 33 विशेष आपूर्ति केंद्रों का बुनियादी ढांचा खड़ा किया है।’ इस पहल का उद्देश्य इस तरह के उत्पादों की त्वरित व सुनिश्चित आपूर्ति है।

उन्होंने कहा कि सात नये गोदाम स्थापित किए गए हैं जबकि मुंबई व गुड़गांव में मौजूदा केंद्र विशेष रूप से इस श्रेणी के लिए ही होंगे।

सक्सेना ने इसमें किए गए निवेश की जानकारी नहीं दी।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *