images (1)अमेरिका ने की भारत-पाक से संयम बरतने की अपील
वाशिंगटन,। म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ की गई भारत की कार्रवाई के बाद जहां पाकिस्तान और भारत के बीच बयानबाजियां शुरू हो गई हैं, वहीं अमेरिका ने इस कार्रवाई पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और तनाव कम करने तथा बातचीत शुरू करने की दिशा में कदम उठाये जाने पर बल दिया है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने कहा कि मैं ऐसे खास अभियान पर कोई बयान नहीं दूंगा। लेकिन हम भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने और वार्ता दोबारा शुरू करने की दिशा में कदम उठाने को प्रोत्साहित करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका, भारत की ओर से म्यांमार की सीमा में की गई कार्रवाई से चिंतित है, जिससे पाकिस्तान में नाराजगी का भाव है। तो उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान का संबंध दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए हम भारत और पाकिस्तान द्वारा तनाव कम करने तथा वार्ता शुरू करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों का स्वागत करते हैं।राथके ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान को दोबारा वार्ता करने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारा मानना है कि हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद के खतरे का सामना करने में भारत और पाकिस्तान, दोनों का हित है।प्रवक्ता ने गैर-सरकारी संगठन ‘सेव द चिल्ड्रेन’ पर पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंध लगाने पर चिंता जताई। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बे ने एक बयान में कहा था कि अमेरिका, पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने से चिंतित है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *