बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक धर्मशाला में
बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक धर्मशाला में

क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक 24 जून को धर्मशाला में होगी जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति समेत कई मसलों पर बात होगी ।

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा ,‘‘ बैठक का आम एजेंडा है ’’लेकिन यह तय है कि बोर्ड की पेनल वेस्टइंडीज दौरे से एक पखवाड़े पहले नये कोच का चयन करेगी ।

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगवाये थे और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री तथा चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल समेत 57 लोग आवेदन कर चुके हैं ।

आवेदनों में से छंटनी की जायेगी और इसके बाद मुख्य कोच का चयन होगा । पिछले साल विश्व कप में भारत के बाहर होने पर जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा है ।

कार्यसमिति बोर्ड की तकनीकी समिति के फैसलों पर भी मुहर लगायेगी जिसमें रणजी ट्राफी मैच तटस्थ स्थान पर कराना शामिल है ।

बोर्ड में सुधार की जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले यह कार्यसमिति की आखिरी बैठक होगी ।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *