ठाणे में बीफ जब्त, चार गिरफ्तार
ठाणे में बीफ जब्त, चार गिरफ्तार

मालेगांव से मुंबई ले जा रहे करीब 20 टन बीफ को यहां जब्त कर मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

काल्वा पुलिस थाने के निरीक्षक एम ए पाटिल ने बताया कि यह बीफ जाहिर तौर पर विदेश निर्यात किया जाना था जिसे कल ठाणे जिले के कारेगांव टोल नाका पर एक ट्रक में से जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक समेत चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंेने बताया कि भादंवि की संबंधित धाराओं और महाराष्ट्र पशु संरक्षण :संशोधन: अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

महाराष्ट्र पशु संरक्षण :संशोधन: अधिनियम के लागू होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बीफ पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें संशोधन कर गाय, बैल और सांडों की हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अधिनियम के अनुसार हत्या करने पर पांच साल की जेल और 10,000 रूपए जुर्माना और गाय या बैल का मांस पाय जाने पर एक साल की कैद और दो हजार रूपए का जुर्माना है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *