दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बहुमत
दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बहुमत

दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 270 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. नजीतों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत हासिल हुआ है। मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और भाजपा को तीनों नगर निगमों- एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी में शुरूआती बढ़त मिली है।

इससे पहले रझान में आप का प्रदर्शन खराब नजर आने के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एकत्र हुए।

आप पर ‘‘बड़ी’’ हार का खतरा दिख रहा है। इससे कुछ ही दिन पहले आप को राजौरी गार्डन विधानसभा सीट में उपचुनाव में हार मिली थी। इस उपचुनाव में भाजपा-अकाली दल के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी और आप के उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो गई थी।

रझान में आप भाजपा से पीछे दिख रही है। आप ने भाजपा के 10 साल के शासन पर ‘‘भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन’’ का आरोप लगाया है।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने एमसीडी चुनाव को केजरीवाल सरकार पर जनादेश करार दिया था। कांग्रेस ने 200 वाडरें में जीत का दावा किया था लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहती नजर आ रही है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *