कल हो सकती है भाजपा संसदीय दल की बैठक
कल हो सकती है भाजपा संसदीय दल की बैठक

भाजपा संसदीय दल की बैठक कल शाम हो सकती है जब पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे।

चुनाव नतीजों से पहले कल आए एक्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है जिसमें उत्तर प्रदेश जैसा राजनीतिक रूप से अहम राज्य भी है। पार्टी का संसदीय दल इससे जुड़ी परिस्थितियों की समीक्षा कर सकता है और भविष्य की रणनीति तैयार कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बोर्ड के 12 सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावरचंद गहलोत और जे पी नड्डा शामिल हैं।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि बैठक कल होने की संभावना है। हालांकि यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह बैठक रविवार को भी हो सकती है। कुल मिलाकर यह चुनाव के परिणामों पर निर्भर करेगा।

मतगणना कल सुबह शुरू होगी।

कल आये एक्जिट पोल के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में भाजपा पहले नंबर पर रह सकती है जिसमें उसका आंकड़ा 403 सीटों में से 164 से लेकर 284 सीटों के बीच कहीं पहुंच सकता है। गोवा और उत्तराखंड में भी भाजपा को बहुमत के पास होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *