नई दिल्ली: सिर्फ 11 दिनों के अंतर में पुरुष और महिला क्रिकेट में वनडे का सबसे विशाल टीम स्कोर बना रिकॉर्ड अपने नाम किया, 8 जून 2018 को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 490 रनों का स्कोर बनाया. उससे ठीक 11 दिन बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने 92 गेंदों में ही 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी अंत में 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं.

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर ही ढेर हो गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए राशिद ने चार विकेट लिए तो वहीं अली ने तीन विकेट अपने नाम किए. डेविड विली को दो विकेट मिले. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *