नई दिल्लीः त्रिपुरा में धलाई जिले के गंडाचर्रा उपमंडल में मलेरिया के कारण कम से कम 20 बच्चे और अर्द्धसैनिक बलों के कई जवान अस्पताल में भर्ती हैं।

सीमावर्ती गंडाचर्रा उपमंडल के आदिवासी बहुल पर्वतीय मोहल्ले मलेरिया की चपेट में हैं। कम से कम 20 बच्चे और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के कुछ जवान उपमंडल के अस्पताल में भर्ती हैं।

इसके अलावा मलेरिया पीड़ति कई लोग नीम-हकीमों से भी इलाज करा रहे हैं।

राज्य में मीजल्स-रूबेला के टीकाकरण का व्यापक अभियान चलाए जाने के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी हो गई है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर काफी बोझ बढ़ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी तैयारियां और एहतियाती उपाय किए जाने का आश्वासन दिया है। मलेरिया के कारण अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है।