नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय प्रवास पर आज इंदौर पहुंच चुके है, इस प्रवास के दौरान वे दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह प्रवास लगभग एक घंटे 20 मिनट का होगा। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत किया।इंदौर में सैफी मस्जिद में प्रधानमंत्री मोदी अशारा मुबारक में भाग लेने के लिए-दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित इमाम हुसैन की शहीद के कार्यक्रम में पहुंचे।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे सैफी मस्जिद में अशारा मुबारक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा शहर के लोगों को परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखकर मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं।बता दें कि दाऊदी बोहरा समुदाय के सैयदना 53वें धर्मगुरु हैं, उनके 12 सितंबर से यहां धार्मिक प्रवचन चल रहे हैं। सैयदना पहली बार इंदौर आए हैं, इससे पहले उनका सूरत में आना हुआ था। सैयदना के पिता अपने जीवनकाल में दो बार इंदौर आए थे।