कांस्टेबल ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत की
कांस्टेबल ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत की

जयपुर के सांगानेर थाने में तैनात कांस्टेबल पप्पूराम ने थानाधिकारी से अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट :एसीजेएम: 20 के विरूद्व अदालत में अपमानित करने की शिकायत की है।

शिकायतकर्ता कास्टेबल पप्पूराम ने आज बताया कि कल :मंगलवार: को जब मैं रोजाना की तरह थाने और अदालत से सम्बधित दस्तावेज के लिए अदालत पंहुचने पर मजिस्ट्रेट ने मुझसे कहा ‘‘मेरे सामने खडी मूंछ करके नहीं आयेगा, और मेरे सामने आयेगा तो मूंछ नीची करके आयेगा या फिर कटा के आयेगा और कल से कोर्ट नहीं आयेगा।’’ पप्पूराम थाने में रीडर :थाने और अदालत से सम्बधित पत्रावलियां पंहुचने का काम करने वाला: है।

कांस्टेबल ने बताया कि पीठासीन अधिकारी :मजिस्ट्रेट: ने मुझे मूंछें की बात से अपमानित किया है और अब मैं भविष्य में कोर्ट नहीं जाउंगा, इस बारे में मैंने लिखित में शिकायत दी है।

थानाधिकारी शिवरतन गोधारा ने बताया कि कांस्टेबल की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, शिकायत के बारे में उच्चाधिकारियों :पुलिस उपायुक्त-पूर्व: को जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता कास्टेबल को मौजूदा ड्यिूटी से हटा दिया गया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *