गायों की मौत मामला: मंत्री ने हिंगोनिया गौशाला का दौरा किया
गायों की मौत मामला: मंत्री ने हिंगोनिया गौशाला का दौरा किया

राजस्थान के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने आज यहां स्थित हिंगोनिया गौशाला का दौरा किया। हिंगोनिया गौशाला में पिछले दो सप्ताह में कथित रूप से पांच सौ से अधिक गायों की मौत को लेकर सरकार कठघरे में है।

शेखावत ने हिंगोनिया गौशाला का दौरा कर पशुपालन, गौशाला की देखरेख का जिम्मा देख रहे अधिकारियों से जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि शेखावत गौशाला का जायजा लेकर जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सारी स्थिति से अवगत करायेंगे।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने भी कल मुख्यमंत्री के निर्देश पर हिंगोनिया गौशाला का दौरा कर गायों के मरने के कारणों और मौजूदा स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की थी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ,विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा और भाजपा पर गौशाला में गायों की मौत और वहां रह रहीं गायों की दुर्दशा को लेकर निशाना साधा है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *