दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ कर 8,063 हुए
दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ कर 8,063 हुए

राजधानी में पिछले एक सप्ताह के दौरान डेंगू के कम से कम 705 नये मामले सामने आने की खबर है। इन्हें मिला कर इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,000 से ज्यादा हो गयी।

नगर निगम की ओर से आज जारी रपट में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि 11 नवंबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के क्रमश: 1,106 और 855 मामले दर्ज किये गये थे।

रपट के अनुसार, डेंगू के कुल 8,063 मामलों में से 4,188 मरीज दिल्ली के हैं, जबकि दूसरे राज्यों से यहां उपचार के लिये आने वालों की संख्या 3,875 है।

रपट के अनुसार, छह नवंबर तक डेंगू के 7,358 मामले दर्ज किए गए।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *