दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 5,870 हुये
दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 5,870 हुये

राष्ट्रीय राजधानी में अक्तूबर के तीसरे हफ्ते में डेंगू के 650 नये मामले दर्ज किये गये हैं । आज जारी निगम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या अब तक 5,870 तक पहुंच गयी है।

इस महीने 21 अक्तूबर तक डेंगू के कुल 1,077 मामले दर्ज किये गये।

मध्य दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में हुई दो मौतों समेत इस बीमारी से कुल पांच लोगों की जान जा चुकी है।

मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी की वजह से पहली मौत सर गंगा राम अस्पताल में एक अगस्त को दर्ज की गयी जब 12 वर्षीय एक बच्चे की इसके चलते जान चली गयी थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि अक्तूबर के तीसरे हफ्ते में मलेरिया और चिकनगुनिया के क्रमश: 1073 और 731 मामले दर्ज किये गये।

डेंगू के कुल 5870 मामलों में से 2884 लोग दिल्ली के निवासी है जबकि बाकी दूसरे राज्यों के नागरिक हैं।

पूरी दिल्ली के लिये आंकड़े जुटाने वाले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक दिल्ली में इस साल 14 अक्तूबर तक मच्छर प्रजनन के 1,92,746 मामले सामने आये।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *