M_Id_445448_Harshvardhanदेश में 45 प्रतिशत लोग आरामदायक जीवनशैली के कारण बीमार : डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली,। केन्‍द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 45 प्रतिशत लोग शारीरिक व्यायाम के अभाव व आरामदायक जीवनशैली के कारण बीमार हैं। उन्होंने यह बात शनिवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सत्यवती नगर में निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी शारीरिक शिक्षा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में कही।डाॅ. हर्षवर्धन ने कहा कि केवल भवन निर्माण करने से ही विकास नहीं होता अपितु अटल बिहारी वाजपेयी नामक शारीरिक शिक्षा केंद्र भवन तभी सफ़ल होगा जब सभी बच्चे इसमें आकर लाभ लेंगे। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ, अच्छा भोजन व खेल-कूद में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही मायने में दिल्ली नगर निगम निचले तबके के लोगों को ध्यान में रखकर कार्य करती है। इस शारीरिक शिक्षा केंद्र में सही उपकरणों का प्रयोग हो तथा क्षेत्र के कोई भी बच्चे यहां आने से वंचित न हों।उत्तरी दिल्ली के महापौर रविंद्र गुप्ता ने कहा इस शारीरिक शिक्षा केंद्र का शिलांयास वर्तमान वित मंत्री अरुण जेटली ने किया था और साथ ही कहा था कि इसका विकास एकेडमी की तरह होना चाहिए। जन-प्रतिनिधि के सहयोग व योगदान से ही सभी कार्य संभव हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि इरादे व नीयत सही दिशा में हो तो सफ़लता कदमों को चूमती है। यह खेल परिसर सभी के लिए लाभदायक साबित होगा।क्षेत्रीय निगम पार्षद मीरा अग्रवाल ने बताया कि इस भवन का निर्माण 12 महीने में हुआ, जिसका कुल क्षेत्रफल 9880.30 वर्ग मीटर है। इस परियोजना की कुल लागत 521.97 लाख रुपए है। इसमें बाॅस्केट बाॅल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, स्केटिंग रिंक, जिमनेजि़यम के साथ महिलाओं व पुरुषों के लिए चेंजिग कक्ष, टेबल टेनिस हाॅल के साथ शौचालय, महिलाओं व पुरुषों के लिए चेंजिग कक्ष, कैफ़ेटेरिया में सम्मिलित पैंट्री व खाने व बैठने का स्थान उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाओं में पंप हाउस, गार्ड कक्ष, भंडारकक्ष, सामूहिक शौचालय बनाया गया है।इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त (अभियांत्रिकी) दिलराज कौर, अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) रेनू के जगदेव अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व पार्षद मौजूद थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *