पुंछ सेक्टर की घटना के बाद भारत पाक डीजीएमओ के बीच होगी बातचीत
पुंछ सेक्टर की घटना के बाद भारत पाक डीजीएमओ के बीच होगी बातचीत

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कल पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत जाने के मुद्दे को भारत पाकिस्तानी सेना के समक्ष उठायेगा।

सू़त्रों के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच हाटलाइन पर होने वाली बातचीत में भारत के डीजीएमओ पाकिस्तान द्वारा दो सैनिकों की जान लिये जाने और उनके शव को क्षत विक्षत किये जाने के मुद्दे को कड़ाई से उठाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत विक्षत करने का मुद्दा उठाया जाएगा।

भारतीय सेना ने पहले ही यह प्रतिबद्धता जतायी थी कि इस निंदनीय कृत्य पर समुचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।

रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने कल कहा था कि बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तानी सैनिकों के इस अमानुषिक कृत्य की समुचित प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे।

जेटली ने कहा था, ‘‘यह एक निंदनीय एवं अमानुषिक कृत्य है। इस तरह के हमले शांतिकाल तो जाने दीजिए युद्ध के समय भी नहीं किये जाते। सैनिकों के शव बहुत बर्बर तरीके से क्षत विक्षत किये गये हैं।’’ इस घटना में शहीद हुए सैनिकों में 22 सिख इंफेंट्री के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *