दहेज प्रताड़ना को लेकर विभिन्न मामले दर्ज
दहेज प्रताड़ना को लेकर विभिन्न मामले दर्ज

हरियाणा के फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जवाहर कालोनी निवासी गुंजन ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 16 सितंबर, 2013 को निम्मे निवासी पलवल से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में एक कार व पांच लाख रूपए नगद लाने की मांग को लेकर उसे उसका पति निम्मे, ससुर राजेंद्र सिंह, सास राजवती, चचिया ससुर सतीश चंद, देवर महेश, ददिया ससुर रणधीर निवासी पलवल प्रताडित कर जान से मारने की धमकी दी, जिनके खिलाफ शुक्रवार को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं एसी नगर निवासी रीना ने भी ऐसी ही शिकायत पुलिस में दी ।

इसके अलावा एनएच-2 निवासी खूशबू ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी कुछ समय पहले चंद्रप्रकाश निवासी फरीदाबाद से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति चंद्रप्रकाश, सास सुनीता व देवर निवासी फरीदाबाद प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते है, जिनके खिलाफ शुक्रवार को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं गांव बुढैना निवासी रचना ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज करायी है ।

पुलिस ने सभी मामले दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *