डॉ. सत्यनारायण को बिहारी पुरस्कार
डॉ. सत्यनारायण को बिहारी पुरस्कार

राजस्थान के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण को वर्ष 2016 को छब्बीसवां बिहारी पुरस्कार दिया जायेगा।

के के बिरला फाउंडेशन द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि डॉ. सत्यनारायण की हिन्दी रिपोर्ताज कृति ‘यह एक दुनिया’ को वर्ष 2016 के 26वें बिहारी पुरस्कार के लिए चुना गया। इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 2010 में हुआ था।

बिहारी पुरस्कार के रूप में डॉ. सत्यनारायण को दो लाख रूपये, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

बिहारी पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 में की गयी थी। पहला पुरस्कार डॉ. जय सिंह नीरज की कृति ‘ढ़ाणी का आदमी’ को दिया गया था। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले राजस्थान के मूल निवासी या फिर बीते सात साल से स्थायी रूप से राजस्थान में रहने वाले देश के किसी भी हिस्से के निवासी लेखक की राजस्थानी या हिन्दी की कृति को प्रदान किया जाता है। कृति का प्रकाशन बीते दस साल में हुआ हो।

बिहारी पुरस्कार के लिए नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक में इस पुरस्कार के लिए डॉ. सत्यनारायण का चयन किया गया।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *